मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में शौचालय की धनराशि का आधा पैसा न देने पर प्रधान पति द्वारा महिला के साथ गाली-गलौज व मारने की धमकी देने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है ।
मिली जानकारी अनुसार रानीपुर ब्लाक परिक्षेत्र स्थित नासीरपुर गांव के प्रधान पति ने सरकार द्वारा दिए गए शौचालय का पैसा पात्र महिला के खाते में आने के बाद महिला से आधा धनराशि की मांग की गई ।
बताते हैं कि पात्र महिला ने जब पैसा देने से इनकार किया तो वह उसे गाली-गलौज देकर धमकी दिये।उक्त मामले में पीड़ित महिला सुनीता देवी पत्नी रामदुलारे निवासी गांव नासिरपुर थाना चिरैयाकोट जनपद-मऊ द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार गत 8 दिसंबर को प्रधान पति ने शौचालय के लिए आये पैसे में से आधी रकम मांगने लगे ,जब देने से मना किया तो वह गाली-गलौज करते हुए धमकी दिए । इस संबंध में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने में बुधवार को मुकदमा अपराध संख्या 188 / 24 धारा अंतर्गत 352,351(2)और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसके बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक थाना योगेश यादव ने कहा कि सम्बन्धित प्रधान पति दिनेश मिश्रा उर्फ दीनू के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ है किंतु अग्रिम कार्रवाई जांच के बाद होगी।


