मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाने में संपूर्ण थाना समाधान दिवस तहसीलदार आलोक रंजन सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।
शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से कुल 9 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिसमें से 3 मामलों को तत्काल निस्तारित कराया गया तथा दो मामलों पर राजस्व टीम मौके पर भेज कर जांच कराई जा रही थी।
खबर अनुसार दिवसाधिकारी तहसीलदार मुहम्मदाबाद आलोक रंजन सिंह की मौजूदगी में थाना प्रभारी योगेश यादव एवं क्षेत्रीय लेखपाल,राजस्व निरीक्षक आदि की मौजूदगी में राजस्व से संबंधित आए सभी शिकायतों की गहनता से जांच पड़ताल बाद उन्हें निस्तारित किए जाने का प्रयास हुआ, जिसमें 3 का तत्काल समाधान भी हुआ जबकि अन्य आए दो मामलों भेडियाधर गांव व बस्तीयारचक से जुड़े प्रकरण में राजस्व टीम को मौके पर भेज कर जांच कराई जा रही है।


