Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » भूमि विवाद में हुई मारपीट में कई घायल

भूमि विवाद में हुई मारपीट में कई घायल

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना परिक्षेत्र स्थित गांव में सरकारी भूमि पर कब्जा करने के प्रयास में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से कइयों के घायल होने की खबर है,जिसमें एक पक्ष का मुकदमा दर्ज हुआ है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय थानान्तर्गत बहलोलपुर पलिया गांव में एक सरकारी पर दो पक्षों द्वारा कब्जेदारी को लेकर कई दिनों से तकरार चल रही थी, बताते हैं कि गत शनिवार को थाना समाधान दिवस के दिन उक्त भूमि विवाद प्रकरण में दोनों पक्षों के बीच कुछ विषय को लेकर आपसी सहमति बनी थी जिसका लिखित हुआ पत्र पुलिस के पास है। किंतु सूत्र बताते हैं कि शुक्रवार को अचानक एक पक्ष द्वारा उक्त विवादित भूमि पर ईट आदि गिराए जाने के बाद मामला पुन: शुरु हुआ और दोनों पक्षों में गाली- गलौज के साथ जमकर मारपीट हो गई।
इस घटना में दोनों पक्षों से कई लोगों के घायल होने की खबर है, किंतु स्थानीय थाना में एक पक्ष के हनुमान यादव पुत्र गोरख यादव द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस ने दूसरे पक्ष के उमाशंकर यादव उर्फ पप्पू यादव पुत्र नामवर यादव और अन्य दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 192/2024 के अंतर्गत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए घायलों को उपचार हेतु भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *