वाराणसी।जनपद के भेलूपुर थाना परिक्षेत्र में बदमाशों ने ज्वेलरी कारोबारी के कर्मचारी पिता-पुत्र को गोली मार कर लाखों रुपए के आभूषण लूट लिए।
खबर के अनुसार घटना रविवार भोर की है जिसमें बदमाशों ने ज्वेलरी कारोबारी के कर्मचारी दीपक सोनी (46) और उनके बेटे आर्यन (18) को गोली मारकर करीब 130 ग्राम सोना लूट कर फरार हो गए।
बताते हैं कि घटना कमच्छा तिराहे के पास उस समय हुई,जब दोनों कैंट स्टेशन से स्कूटी द्वारा घर लौट रहे थे,राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा है।
जानकारी अनुसार उक्त घटना में आर्यन के बाएं पैर और दीपक के पीठ में गोली लगी है,किन्तु दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। शहर मध्य घटित इस घटना से वाराणसी पुलिस हरकत में है किंतु समाचार लिखे जाने तक अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया।


