मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना पुलिस में एक विवाहिता ने अपने ससुराल के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करके घर से निकाले जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है।
उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय थाना परिक्षेत्र स्थित करमी गांव निवासी तेज बहादुर सिंह के बेटी सीमा की शादी आजमगढ़ जनपद के मेहनाजपुर थानान्तर्गत ग्राम झिन्झपुर सरैया सिहुका अबीरपुर में अनूप सिंह पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश सिंह के साथ हुई थी।
बताते हैं कि उसके ससुराल के लोग शादी के कुछ दिनों बाद से ही सीमा से और दहेज की मांग करने लगे तथा आये दिन मार पीट के साथ तरह-से उत्पीड़ित

करने लगे, इस बीच वह एक बच्चे की मां बन गई।किन्तु बाद इसके भी वह लोग नहीं माने और विगत वर्ष 17 मई 2024 को मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया।
वादिनी मुक़दमा के अनुसार तभी से अपने मायके में रह रही है। किन्तु सास, ननद, जेठ व जेठानी द्वारा धमकी देने का क्रम थमा नहीं,जिससे कभी भी किसी प्रकार की अनहोनी का खतरा बना हुआ है।
इस सन्दर्भ में दी गई तहरीर को आधार बना पुलिस ने सम्बन्धित धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई जारी रखी है।


