Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » चिरैयाकोट में शनिवार साप्ताहिक बन्दी की अवहेलना पर कइयों को चेतावनी

चिरैयाकोट में शनिवार साप्ताहिक बन्दी की अवहेलना पर कइयों को चेतावनी

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट नगर परिक्षेत्र के लिए घोषित शनिवार की साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करने पर कयी दुकानदारों को नगर प्रशासन की चेतावनी का सामना करना पड़ा।
ज्ञातव्य हो कि जनपद प्रशासन द्वारा विगत दिनों चिरैयाकोट नगर पंचायत क्षेत्र में शनिवार के दिन व्यावसायिक बंदी का आदेश हुआ था।बताते हैं कि जिलाधिकारी एवं श्रम विभाग तथा नगर अधिशासी अधिकारी के निर्देशन में शनिवार को चिरैयाकोट नगर पंचायत में साप्ताहिक बंदी का आयोजन सुनिश्चित किया गया है ।
बावजूद इसके भी कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान के स्वमी अपने प्रतिष्ठानों को खोलकर व्यवसाय कर रहे थे,जिनको लेकर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अवहेलना किए जाने पर कार्रवाई किए जाने को कहा गया है। उसके बावजूद भी यह दुकानदार नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गगयाहै।नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सीएल तिवारी ने बताया कि नगर पंचायत अधिनियम के अनुसार उपरोक्त व्यवसाईयों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा। इस दौरान नगर पंचायत में तीन दुकान खुली पाई गई,तो उक्त लोगों को चेतावनी देते हुए भविष्य में इस तरह की गलती न करने का निर्देश दिया गया ।
नगर के सुल्तानपुर मोहल्ला स्थित वन इंडिया फैमिली मार्ट के मैनेजर ने बताया कि हमें सप्ताहभर खोलने की अनुमती प्राप्त है और इस मामले में हमने अपने मार्ट के उच्च अधिकारियों को जानकारी मेल द्वारा दे दिया है जैसा उनका आदेश और निर्देश आएगा उसके अनुसार आगे बंद एवं खोलने का कार्य किया जाएगा। जबकि नगर पंचायत के दरियापट्टी वार्ड में किराना स्टोर, महाकाल जनरल स्टोर आदि कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले हुए थे। बंदी के निरीक्षण में नगर पंचायत के कर्मचारी अजीत सिंह,अजय चौबे, संतोष कुमार, सुरेंद्र पाण्डेय राममूरतयादव, उमेश यादव,गोविंद यादव के साथ कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *