Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » तिरंगा साइकिल यात्रा में शामिल सदस्यों को कुलपति ने प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित

तिरंगा साइकिल यात्रा में शामिल सदस्यों को कुलपति ने प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित

जौनपुर।जनपद के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा सम्पन्न तीन दिवसीय तिरंगा साइकिल यात्रा में शामिल सदस्यों को कुलपति ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया।
कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदी पटेल के निर्देशन में स्थानीय पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा विगत 24 मार्च से 26 मार्च तक तीन दिवसीय तिरंगा साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया था,जिसमें शामिल विद्यार्थियों और सहयोग करने वालों को कुलपति सभागार में शनिवार को आयोजित समारोह में कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित और उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति वंदना सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों ने तिरंगा साइकिल यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर देश भक्ति,एकता और आत्मबल का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है।उन्होनें कहा कि यह यात्रा जीवन में राष्ट्र प्रेम की भावना को और प्रबल करेंगी।तथा जीवन में देश के तिरंगे से ऊर्जा लेने का अवसर कदापि न छोड़े।
तत्पश्चात परीक्षा नियंत्रक डाक्टर विनोद कुमार सिंह एवं प्रोफेसर मानस पांडेय ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और
150 किलोमीटर की उक्त साइकिल यात्रा पूर्ण करने वाले दल का स्वागत किया।
यात्रा के नोडल अधिकारी प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने कहा यात्रा के विविध पक्षों पर प्रकाश डाला,जबकि सहायक नोडल अधिकारी डाक्टर अनुराग मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया एवं साइकिल यात्रा दल में सम्मिलित छात्रों को बधाई दी।
ज्ञात हो कि उक्त साइकिल यात्रा में 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।जो जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों से होते हुए शहीद स्थलों पर पहुंचकर उन्हें नमन करके उन शहीदों के परिजनों से मिलकर विश्वविद्यालय का मान-पत्र,अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया था।
इस यात्रा में शामिल विद्यार्थियों ने समाज को नशा मुक्ति और दहेज मुक्ति के लिए संदेश दिया,और अपने अनुभवों को भी साझा किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर सुरेश कुमार पाठक,शिक्षक संघ के महामंत्री डाक्टर शैलेन्द्र यादव,डाक्टर मीताराम पाल,डाक्टर पूनम यादव,अजय कुमार, डाक्टर हेमंत यादव, डाक्टर पुनीत सिंह, राजपाल यादव,सत्यलाल यादव, अंजनी कुमार मिश्र,समेत सैकड़ो लोग में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *