
मऊ। जनपद के रानीपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत अल्लीपुर- मिर्जापुर ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा योजना से कराए गए विभिन्न कार्यों में बरती गई कथित अनियमितता की शिकायत की जांच करने हेतु अधिकारियों की टीम गांव में पहुंचकर कार्यो का भौतिक सत्यापन किया।
बुधवार दोपहर को गांव पहुंचे जांच टीम के लोगों द्वारा कड़ी धूप में शिकायत में सामिल एक-एक बिन्दु का मौके पर जाकर सत्यापन किया गया।
बताया जाता है कि उक्त ग्राम पंचायत निवासी वकील सिंह ने विगत दिनों जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत कर आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिली भगत से सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत आये करीब 61 लाख रुपए बगैर काम कराये उतारकर सरकारी धन का गबन किया गया है।
शिकायत कर्ता ने कहा था कि प्रधान द्वारा जिन 15 चक मार्गो, नदी बंधे को दिखाकर पैसा उतारा गया है वास्तविक रूप में उक्त मार्गों पर कोई निर्माण कार्य हुआ ही नहीं है।
इसी शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा तीन सदस्यीय जांच टीम जयप्रकाश सिंह सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मऊ के नेतृत्व में गठित की गई थी।बताते हैं कि उक्त के क्रम में गांव पहुंचकर शिकायत के बिन्दुवार भौतिक सत्यापन किया। इस बाबत पूछे जाने पर जांच अधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत हो जाएगी।
जांच के दौरान शैलेन्द्र सिंह ग्राम विकास अधिकारी,गोमती यादव तकनीकी सहायक, वकील सिंह,राकेश यादव,ग्राम प्रधान रामदुलारे यादव आदि लोग मौजूद रहे।


