मऊ।जनपद के चिरैयाकोट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विजयदशमी के पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम शस्त्र पूजन कार्यक्रम रामलीला रंग मंच पर सम्पन्न हुआ जिसका बतौर मुख्य अतिथि आशीष जी सह संपर्क प्रमुख मऊ ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि विजयदशमी पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है ,जो हमारे लिए गौरव का क्षण है।
ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समाज को सही रास्ते पर चलने का संदेश देता है जिसका हम सभी को अनुसरण करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाज सेवी यशवंत उपाध्याय ने भी विजयदशमी के महत्व पर भरपूर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष रामजी पाण्डेय, गुलाब साहू, श्रीनिवास गुप्ता, अविनाश श्रीवास्तव, यशवंत पाण्डेय, चंद्रभूषण पाण्डेय इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में मणिकांत ने अतिथियों का अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह से भेंट कर सम्मानित किया।



