Home » धर्म » डूबते सूर्य को अर्घ्य दे व्रती महिलाओं ने शुरु की छठ पूजा,सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद दिखे पुलिस जवान

डूबते सूर्य को अर्घ्य दे व्रती महिलाओं ने शुरु की छठ पूजा,सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद दिखे पुलिस जवान

मऊ। जनपद भर में लोक आस्था का पावन पर्व छठ बड़े ही धूम-धाम के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण के साथ शुरु हुआ।
इस क्रम में चिरैयाकोट नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में भी गुरुवार शाम को छठ पूजा के पावन महापर्व पर धार्मिक आस्था
एवं रीति रिवाज के साथ उत्साह पूर्वक व्रती महिलाओं ने विधि-विधान पूर्वक डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर शुरु किया।
चिरैयाकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव की महिलाओं ने वृहस्पतिवार को दिनभर व्रत रखा तथा प्रसाद एवं अन्य पूजन सामग्रियां जुटाकर तैयारी किया। तथा शाम होते ही परिवार के लोगों संग गीत व गाजे- बाजे सहित काचे बांस की बहँगी लेकर मनवांछित फल प्राप्ति की कामना किया।
नगर के खाकी बाबा कुटी पोखरा,मनाजित पोखरा,दरियापट्टी पोखरा,अबुखैर पोखरा,वलीनगर पोखरा,ताजपुर पोखरा,सुल्तानीपुर,करमी,समऊद्दीनपुर,असलपुर,सरौदा,रायपुर,कमरवां,कमथरी,सरसेना,सचुई,भटौलीनवापुर,मिर्जापुर,पहाड़पुर,भवानीपुर,भेङियाधर आदि गावों के घाटों पर हजारों की तादाद में व्रतियों ने पहले से बनाई गई वेदियां पर पहुंचकर छठ पूजा को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए शाम 3/4 बजे से ही पानी में खड़ा हो भगवान सूर्य की प्रार्थना करती रहीं।
खाकी बाबा कुटी पर स्थानीय लोग द्वारा पूजा के लिए घाटों की साफ-सफाई कर खूब सजाया गया था,जो आकर्षण का केंद्र बना रहा।
पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थानाध्यक्ष योगेश यादव काफी गंभीर थे किसी को कोई असुविधक न हो इसके लिए उन्होंने सभी जगहों पर पुलिस फोर्स लगा रखा था ,जो मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते देखे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *