मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में रहकर पढाई कर रही नाबालिक दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आयी है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।घटनास्थल का फोरेंसिक जांच टीम व सीओ मोहम्मदाबाद द्वारा निरीक्षण किया गया।तथा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद के बहरियाबाद थाना अंतर्गत मलिकन बीरभानपुर निवासी ब्रृजनाथ पुत्र स्वर्गीय शिवदास की यहां स्थानीय थानान्तर्गत हीरापुर गांव में ससुराल है।
बताते हैं कि दुष्कर्म की शिकार पीड़ित 10 वर्षीया बालिका यहां अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी,जो कल शुक्रवार सुबह करीब 9:00 बजे घर से स्कूल हेतु निकली थी,कि रास्ते में स्थित एक नलकूप के पास पहले से खड़ा आरोपी पकड़ लिया और जबरदस्ती उसका मुंह बंद करते हुए ट्यूबवेल में ले जाकर छेड़छाड़ व दुष्कर्म किया।
पश्चात इसके पीड़ित को इस संबंध में किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़कर भाग गया। बताते हैं कि आरोपी युवक दिब्यांग है, जो पड़ोसी ग्राम खोदादादपुर (सलेमपुर ) थाना जहानागंज जनपद- आजमगढ़ का रहने वाला है। इस हैवानियत की शिकार डरी सहमी बच्ची किसी तरह अपने ननिहाल पहुंची और अपनी नानी से आपबीती बताई।
बच्ची की बात सुन परिजनों के होश उड़ गए और वह बेसुध हो गए तत्पश्चात घटना के बारे में दूरभाष द्वारा उसके पिता को सूचित कर बुलाया। जिस आधार पर पहुंचे पीड़ित बच्ची के पिता ने शुक्रवार देर शाम को थाने में तहरीर दे दी।तो तहरीर के आधार पर चिरैयाकोट थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जांच में जुट गई है । खबर है की घटना के बाबत पुलिस द्वारा प्रेषित सूचना पर फॉरेंसिक जांच टीम व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहाना डाक्टर अजय विक्रम सिंह तत्काल मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया,और पीड़ित बच्ची को मेडिकल परीक्षण हेतु भेजवा दिया है।


