सुनीता को मिला भेड़ियाधर का ताज,कांटे की टक्कर में 4 मत से मिली जीत
मऊ। जनपद के रानीपुर विकास खण्ड अन्तर्गत भेड़ियाधर ग्राम प्रधान के लिए हुए उपचुनाव में सुनीता देवी निर्वाचित घोषित हुई हैं। मिली जानकारी अनुसार उक्त ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए उपचुनाव गत 19 फरवरी को सम्पन्न हुआ था, जिसकी मतगणना शुक्रवार को हुई,जिसमें सुनीता पत्नी अशोक ने 317 मत पाकर जीत दर्ज किया। जबकि…