
मऊ। जनपद के रानीपुर विकास खण्ड अन्तर्गत भेड़ियाधर ग्राम प्रधान के लिए हुए उपचुनाव में सुनीता देवी निर्वाचित घोषित हुई हैं।
मिली जानकारी अनुसार उक्त ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए उपचुनाव गत 19 फरवरी को सम्पन्न हुआ था, जिसकी मतगणना शुक्रवार को हुई,जिसमें सुनीता पत्नी अशोक ने 317 मत पाकर जीत दर्ज किया। जबकि दूसरे स्थान पर रही शारदा पत्नी शिवदर्शन को 313 मत मिले।इस प्रकार महज 4 वोट के अन्तराल से हुई हार जीत से कांटे की लड़ाई अंत तक दिलचस्प बनी रही।हालांकि अन्य प्रत्याशियों को काफी कम मतों पर संतोष करना पड़ा।
ज्ञात हो कि उक्त चुनाव तत्कालीन प्रधान के निधन बाद पद रिक्त होने के कारण कराया गया था। जिसमें उनके समर्थक प्रत्याशी को मुंहकी खानी पड़ी और विछले चुनाव का विपक्ष प्रधान पद हासिल करने में सफल हुआ।


