मऊ:रावण की जमीन पर नगर प्रशासन की बदनीयती से जनता आक्रोशित, प्रस्ताव निरस्त करें-नहीं तो आंदोलन – आशीष पाण्डेय
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बगैर किसी प्रस्ताव टेंडर के सरकारी जमीनों पर कराए जा रहे अवैध निर्माण और रावण दहन के स्थान पर कामर्शियल दुकान बनाने के लिए किये गए प्रस्ताव से क्षेत्रवासी आक्रोशित हैं। इस सम्बंध में नगर के आशीष पाण्डेय,अविनाश लाल श्रीवास्तव,रामजी पाण्डेय सहित मनोज वर्मा,अमित सेठ, सुभाषचंद्र जायसवाल,यशवंत…