Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » मऊ:रावण की जमीन पर नगर प्रशासन की बदनीयती से जनता आक्रोशित, प्रस्ताव निरस्त करें-नहीं तो आंदोलन – आशीष पाण्डेय

मऊ:रावण की जमीन पर नगर प्रशासन की बदनीयती से जनता आक्रोशित, प्रस्ताव निरस्त करें-नहीं तो आंदोलन – आशीष पाण्डेय

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बगैर किसी प्रस्ताव टेंडर के सरकारी जमीनों पर कराए जा रहे अवैध निर्माण और रावण दहन के स्थान पर कामर्शियल दुकान बनाने के लिए किये गए प्रस्ताव से क्षेत्रवासी आक्रोशित हैं।
इस सम्बंध में नगर के आशीष पाण्डेय,अविनाश लाल श्रीवास्तव,रामजी पाण्डेय सहित मनोज वर्मा,अमित सेठ, सुभाषचंद्र जायसवाल,यशवंत उपाध्याय आदि ने शनिवार कोदिवसाधिकारी थाना समाधान दिवस को एक आवेदन पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग किया है।
शिकायत में नगर पंचायत प्रशासन को आरोपित करते हुए कहा गया है कि अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के मिलीभगत से नगर के तैयबपुर मौजा स्थित नवीन परती भूमि-जिसपर वर्षो पूर्व से रावण दहन और विजयादशमी मेला लगता आ रहा है।बावजूद इसके नगर पंचायत प्रशासन द्वारा उक्त जमीन पर कामर्शियल दुकान बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है जो हिन्दु धर्म के लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ और क्रूर मजाक है,जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इसी प्रकार औसतपुर वार्ड स्थित भूमि के गाटा संख्या 169 रकबा 196 एयर पर भी नगर पंचायत के स्टोर रूम के नाम पर अवैध निर्माण कराकर कब्जा किये जाने के प्रयास का मामला भी प्रकाश में आया है।
ज्ञात हो कि ईओ और स्थानीय लेखपाल से इस सम्बंध में बात किया गया तो अधिशासी अधिकारी ने फोन वार्ता के दौरान बताया कि उक्त भूमि पर स्टोर रूम बनाया जा रहा है किन्तु बाद में उन्होंने यह बताया कि वहां पर कार्य रोक दिया गया है, क्योंकि मामले में उच्च स्तर पर हस्तक्षेप किया गया है।
बताते हैं कि एक शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय लेखपाल ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है बावजूद इसके भी उस जमीन पर चोरी छुपे रात के समय में मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है।
जिससे क्षुब्ध हो सामाज सेवी आशीष पाण्डेय ने थाना परिसर में मीडिया के समक्ष उपस्थित होकर कहा कि उक्त मामलों में समय रहते यदि शासन-प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई नहीं की जाती है तो बाध्य होकर हम आमरण-अनशन पर बैठ जाएंगे जिसके लिए अधिकारी जवाबदेह होंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *