बिजली बकायेदारों से दो लाख की वसूली, छ:के कनेक्शन कटे
मऊ।जनपद के चिरैयाकोट में विद्युत उपकेंद्र पर कैम्प लगाकर जनता की समस्याओं का समाधान किया गया। तथा बिल बकाए का लाखों रुपए जमा कराया गया। इस दौरन उपभोक्ताओं से दो लाख तीस हजार रुपए जमा कराया गया तथा 35 घरों का कनेक्शन चेक किया गया तो पांच लोगों का लोड बढ़ाया गया और 6 लोगों…