Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » चिरैयाकोट थाने के सामने से यूरिन घर चोरी,पुलिस जांच में लगी

चिरैयाकोट थाने के सामने से यूरिन घर चोरी,पुलिस जांच में लगी

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाने के सामने बना यूरिन घर के चोरी होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।नगर पंचायत द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
ज्ञात हो कि यहां आजमगढ़-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 67 पर थाना परिसर की चारदीवारी से लगे ठीक सामने नगर पंचायत द्वारा सार्वजनिक पेशाब घर बनवाया गया था,जिससे राहगीरों को बड़ी सहूलियत मिली,किन्तु शनिवारा की रात में कोई उसे तोड़कर मय मलवा सहित गायब कर दिया ।

रविवार सुबह देखा गया कि उक्त पेशाब घर गायब है और मौके पर कोई समग्री भी नहीं है ,तब लोग बाग में इसकी सुगबुगाहट पर स्थानीय पत्रकार ने नगर पंचायत कार्यालय के लिपिक सत्येंद्र कुमार से पूछा तो उसने घतना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि जनता की मांग पर विगत वर्षों इस शौचालय का निर्माण दो चरणों में किया गया था जिसपर कुल चार लाख रुपए की लागत आई थी।

सूचना मिलने पर नगर पंचायत ने मामले की लिखित शिकायत चिरैयाकोट थानाध्यक्ष योगेश यादव से करके आवश्यक कार्रवाई की मांग किया ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना विशेष रूप से चिंताजनक इसलिए है क्योंकि यह थाने के ठीक सामने ।
हालांकि पुलिस द्वारा दिए जा रहे इस बयान पर स्थानीय लोग जरा भी इत्तेफाक नहीं रख रहे हैं क्योंकि उक्त यूरिन घर पक्के निर्माण के तहत बना हुआ था जो इतनी आसानी से हट नहीं सकता, इसके लिए बकायदे जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली आदि का उपयोग हुआ होगा और घंटों समय व्यतीत हुए होंगे।किंतु थाने के ठीक सामने हुए इस तरह के प्रकरण में भी पुलिस द्वारा तत्काल एफआईआर दर्ज न करते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कहा जाना लोगों के समझ से परे हैं ,और इस पर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं जो पुलिसिया इकबाल को कमज़ोर कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *