
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसेना पासीपूरा गांव के पास शनिवार को दोपहर में हुई मैजिक गाड़ी और बाइक सवार दो युवको की टक्कर में घायल एक युवक की ईलाज के दौरान देर रात को मौत होने की खबर प्राप्त हुई है।
घटना में बाइक सवार दूसरे घायल का इलाज चल रहा है,जो अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है ।लोगों का कहना है कि बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहना हुआ था जिससे उसके सिर में मामूली चोटे आई,जबकि पीछे बैठा युवक बगैर हेलेमेट था,जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई थी।
बतादे कि थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सेचूई बेलभद्र के नूरपुर दलित वस्ती का निवासी मनीष राम 22 वर्ष पुत्र रामनयन राम शनिवार को सुबह बाइक पर बैठकर अपने मौसी के लड़के दीपक राम 24 वर्ष पुत्र दिनेश राम निवासी चकमा थाना शादियाबाद जनपद-गाजीपुर जो गाड़ी चला रहा था के साथ दुल्लहपुर बाजार गया हुआ था।
अपनी छोटी बहन निशा के शादी का सामान खरीद करने गया था,जिसकी शादी 20 मई मंगलवार को है।उक्त दोनों सामान लेकर वापस घर जा रहे थे कि वे ज्यो ही सरसेना पासीपूरा गांव के पास पहुंचे कि चिरैयाकोट की तरफ से आ रही एक मैजिक गाड़ी से आमने -सामने भिड़ंत हो गई ।
जिसमें दोनों को गंभीर चोट लग गई,जिसमें मृतक मनीष राम के सिर में काफी चोटे आई और ईलाज के दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई ।
जबकि इसी घटना की जद में आए एक अन्य स्कूटी चालाक सुरेश विश्वकर्मा का पैर टूटने की भी खबर है।


