
मऊ। जनपद के रानीपुर ब्लाक अंतर्गत कमथरी नूरपुर गांव सभा के प्रधान अभिमन्यु गुप्ता के पुत्र और बहू के एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल होने की खबर है।घायल दोनों का उपचार गाजीपुर जनपद स्थित अस्पताल में हो रहा है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रधान पुत्र बबलू गुप्ता 45 वर्ष अपनी पत्नी सुनीता के साथ खुद की कार द्वारा किसी कार्य को लेकर गाजीपुर जा रहे थे ।बताते हैं कि यह दुर्घटना शुक्रवार दोपहर को तब घटित हुई जब उक्त दोनों बिरनों गांव के पास पहुंचे थे, उसी समय सामने अचानक एक मोटरसाइकिल सवार आ गया,जिसे बचाने के प्रयास में इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से जाकर टकरा गई।
जिसमें गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पति-पत्नी दोनों लोगों को गंभीर चोटे आ गई।घायलावस्था में उन्हें जनपद स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है ।उनकी हालत गंभीर बनी हुई है घटना की सूचना पर गाजीपुर सदर से समाजवादी पार्टी के विधायक जैकिशन साहू ने अस्पताल पहुंचकर कुशल छेम जाना।


