सड़क पर बह रहा नाबदान का गंदा पानी,लोगों का आना-जाना हुआ दूभर
मऊ।जनपद के चिरैयाकोट नगर पंचायत स्थित महतवाना मोहल्ला में लोगों के घरों का गंदा पानी रोड पर बह रहा है,जिससे लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है।फिरभी नगर पंचायत के अधिकारी से लेकर कर्मचारी मौन साधे बैठे हैं। विदित हो कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 महतवाना मुहल्ला में इन दिनों नाली की समुचित…