
मऊ।जनपद के चिरैयाकोट नगर पंचायत स्थित महतवाना मोहल्ला में लोगों के घरों का गंदा पानी रोड पर बह रहा है,जिससे लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है।फिरभी नगर पंचायत के अधिकारी से लेकर कर्मचारी मौन साधे बैठे हैं।
विदित हो कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 महतवाना मुहल्ला में इन दिनों नाली की समुचित सफाई न होने के कारण घरों के नाबदान से निकल रहा गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है।
इसकी मुख्य वजह यह है कि नगर पंचायत चुनाव के दौरान इस वार्ड के निवासी ने अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था।हालाँकि राजनीति में इस तरह का व्यवहार नहीं होता है किन्तु यहां पर नगर पंचायत द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है,जो लोगबाग में चर्चा-ए खास है।
बताता जाता है कि नाली जाम होने से उसका पानी ओवरफ्लो होकर गंदा पानी खुलेआम रोड पर बह रहा है जिसपर नगर प्रशासन की घोर लापरवाही सामने देखने में आ रही है। देखना यह है कि नगर प्रशासन द्वारा उक्त स्थान की साफ सफाई कब होती है।
हालांकि आगे बारिश का मौसम भी आ रहा है यदि समय रहते वक्त नाली का साफ सफाई नहीं की गई तो और भी दुश्वारियां बढ़ेगी तथा गंदा पानी लोगों के घरों तक जा पहुंचेग जिससे तमाम संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा होगा।
क्षेत्रीय लोगों ने जनपद आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अभिलंब आवश्यक कार्रवाई की मांग किया है।


