
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही दुर्घटनाओं में कई लोगों के जान जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप सा मजा हुआ है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार अलसुबह से शुरू हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनांए निरंतर जारी हैं,जिससे लोगों में हडकंप सा मचा हुआ है।
एक किसान सहित महिला की मौत की खबर से पूरा इलाका गमजदा था ही कि दोपहर होते-होते तीसरी दुर्घटना ने भी पांव पसार और एक युवक को अपने आगोश में ले लिया।
यह तीसरी दुर्घटना में स्थानीय थाना अंतर्गत तेंदुआर उर्फ कटघर संजर ग्राम पंचायत निवासी पप्पू यादव (33 वर्ष) पुत्र रमेश यादव ने अपनी जान गंवाई।
बताया जाता है कि मृतक अपने निजी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर इब्राहिमचक गांव में कुछ जरूरी कार्य कर रहा था, इसी दरमियान ट्रैक्टर मय ट्राली सड़क किनारे स्थित गहरे गड्ढे में गिरकर पलट गया जिसमें दबने के कारण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ट्रैक्टर पलटने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई तो मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को खबर दी,जिसपर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक को अपने कब्जे में लेकर थाने लायी और कागजी कार्रवाई करने के उपरांत अन्त्य परीक्षण हेतु मऊ जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बताते चलें कि इससे पूर्व आज सुबह के समय टहलते समय दुर्घटना की शिकार महिला ने दम तोड़ दिया था तो उसके कुछ घण्टे बाद एक किसान को आर्टिका कार ने रौंद कर मौत की नींद सुला दिया था।
तभी दोपहर होते-होते इस तीसरी घटना में चालक की हुई दर्दनाक मौत से पूरे क्षेत्र में हड़कंप सा मचा हुआ है और चारों तरफ लोग गमजदा देखे जा रहे हैं।
घटना के संबंध में मृत चालक के छोटे भाई ओमप्रकाश यादव द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।


