Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » टहलते समय बाइक के धक्के से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत,अन्य घायलों का उपचार जारी

टहलते समय बाइक के धक्के से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत,अन्य घायलों का उपचार जारी

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट में हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार के साथ घायल दो महिलाओं में से एक की इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी मिली है।

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को भोर में करीब 4:30 बजे रोज की भांति टहलते हुए स्थानीय थाना अंतर्गत भीखमपुर गांव निवासिनी सुनीता देवी पत्नी केदार यादव 40 वर्ष, अपनी सहेली गांव निवासी प्रभावती देवी पत्नी अंबिका 50 वर्ष के साथ-साथ जा रही थी।
बताते हैं की उक्त दोनों घर से निकलकर गाजीपुर वाले रोड पर आगे बढ़ रही थी, इस दौरान चिरैयाकोट बाजार से चाय लेकर जा रहे एक बाइक सवार ने उन्हें धक्का मार दिया और खुद भी गिर पड़ा, जिसमें दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
बताते हैं कि उक्त में सुनीता की हालत काफी नाजुक देखी गई जिसे लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा चक्रपानपुर आजमगढ़ स्थित पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई ।
जबकि उनकी सहेली प्रभावती देवी का स्थानीय एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। बताते हैं की मोटरसाइकिल चालक अभिषेक सिंह पुत्र संजय सिंह ग्राम पंचायत खानपुर-बोहना थाना जहानगंज जनपद-आजमगढ़ का निवासी है जो अपने साथी सिद्धार्थ सिंह के साथ बाजार से चाय लेकर जा रहा था।
ज्ञात हो कि बाइक चालक अभिषेक के बहन की शादी गुरुवार/शुक्रवार की रात को स्थानीय विनायक मैरिज हॉल में संपन्न हुई थी।जहां पर कुछ रिश्तेदार व परिजन रुके हुए थे ,उन्हीं के लिए चाय लेकर चिरैयाकोट बाजार से वापस विनायक मैरिज हाल जा रहे थे कि रास्ते में डाक्टर महेंद्र यादव के घर के समीप उक्त दुर्घटना घटित हो गई।
बताते हैं कि शादी में पूरी रात जागने की वजह से बाइक चालक अनिद्रा का शिकार था जिससे यह दुर्घटना घटित हुई।
जानकारी अनुसार बाइक चालक के सर में काफी चोटे आई हैं जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है,जिसका इलाज आजमगढ़ स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में चल रहा है। जबकि उसके साथी को मामूली खरोच आया है और वह सकुशल है। दुर्घटना में घायल अमृतका का शव कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा अन्त्य परीक्षण हेतु भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *