
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में शुक्रवार अलसुबह हुए एक सड़क हादसे में किसान के मौत की खबर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
इस घटना में मृत किसान क्षेत्रांतर्गत ग्राम ऐहियाचक निवासी राजेंद्र यादव पुत्र निठोर यादव 58 वर्ष अपने साले को बिदा करने के लिए आजमगढ़-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर आए हुए थे।
बताया जाता है कि उसी समय गाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार आर्टिका कार ने उनको जोरदार टक्कर मार दिया,जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे की है।बताते हैं कि मृतक अपने साले रामपत यादव 60 वर्ष को छोड़ने आये थे,और गांव के पास ही आजमगढ़- गाजीपुर मार्ग के किनारे खड़ा होकर साधन का इंतजार कर रहे थे।इसी दौरान समय गाजीपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार आर्टिका कार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण इनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। मृतक के भतीजे छोटे लाल यादव ने दुर्घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दिया है।मृतक ने अपने पीछे पत्नी धनवती तथा पुत्र शिवम यादव (18 वर्ष) व पुत्री प्रीती यादव(16 वर्ष)अभी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस घटना से परिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है वहीं क्षेत्र में शोक की लहर चल पड़ी है।


