
मऊ।जनपद के चिरैयाकोट थानान्तर्गत गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।
बताया जाता है कि विगत 24 फरवरी 2025 को स्थानीय थानान्तर्गत रोपानंदपुर देवखरी निवासिनी निक्की मिश्रा (26वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।जिसका मायका गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र स्थित भीखमपुर था।जिसकी शादी यहां कौशल मिश्रा के साथ हुई थी,जो दो बच्चों की मां रही।
उक्त मामले में मृतका के मायके वाले चिरैयाकोट थाने में पति कौशल मिश्रा,ससुर नंदकेश मिश्रा,सास मंजू मिश्रा और ननद निधि मिश्रा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें पुलिस ने आरोपियों पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 और 4 के साथ अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया था ।तथा शव को जिला अस्पताल भेजकर पोस्टमॉर्टम कराया गया किन्तु उसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ तो शव का विसरा जांच के लिए वाराणसी प्रयोगशाला भेजा गया ।
बताते हैं कि इधर उसी रिपोर्ट का बहाना बनाकर पुलिस ने स्थानीय नेता के प्रभाव में आकर हिरासत में लिए गए लोंगों को छोड़ दिया गया था। मामले की जांच सीओ सिटी अंजनी कुमार पाण्डेय कर रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि अब विसरा रिपोर्ट में मौत का कारण जहरीले पदार्थ से होनी पुष्ट हुई है,तदुपरान्त आज रविवार को पुलिस द्वारा आरोपी पति कौशल मिश्रा को देवखरी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राकेश सिंह,कांस्टेबल संतोष सिंह और रविकांत आदि शामिल रहे।


