
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत भटौली गांव निवासी एक युवक की दुल्लहपुर में ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत होने की खबर मिली है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि स्थानीय थाना अंतर्गत भटौली गांव निवासी नीरज भास्कर 25 वर्ष पुत्र राधेश्याम भारती ने सोमवार को प्रयागराज जाने के लिए घर से निकला था,जहां वह किसी संस्थान से डायलिसिस विभाग से डिप्लोमा कोर्स कर रहा था।
बताते हैं कि कल देर शाम को गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर स्थित सुल्तानपुर रेलवे फाटक से 100 मीटर उत्तर ट्रेन से कटकर मौत को गले लगा लिया।घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना शाम करीब 6:00 बजे वाराणसी से मऊ की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी से हुई ।
घटना की खबर से परिजनों सहित गांव में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सम्बन्धित पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गाजीपुर जिला चिकित्सालय भेजा है।


