मऊ। जनपद के चिरैयाकोट में ईंट कारोबारी द्वारा एक व्यक्ति से लिया गया पैसा वापस करने में की जारही हीला-हवाली के मामले में पुलिस कप्तान के आदेश पर मुकदमा दर्ज होने की खबर है।
इस संबंध में प्राप्त खबर अनुसार स्थानीय थानान्तर्गत जगदीशपुर गांव निवासी सतीश चौहान पुत्र चंद्रपति चौहान ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि चिरैयाकोट बाजार स्थित बक्काबाद निवासी ईंट उद्योग कारोबारी अब्दुल्ला मलिक पुत्र मोहिउद्दीन मलिक ने बरसों पहले मुझसे रुपए 5 लाख 75 हजार नगद लेकर कारोबार में लगाने व मुनाफा हिस्सा सहित पैसा वापस करने को कहा था।
किंतु अब मेरे द्वारा पैसा मांगे जाने पर वह हीला-हवाली करते हुए पैसा देने से इनकार कर रहे हैं, बताते हैं कि उक्त के संबंध में पीड़ित ने स्थानीय थाना सहित पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया था। जिस आधार पर पुलिस कप्तान द्वारा दिए गए आदेश पर स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम संबंधित ईंट कारोबारी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 180/24 धारा- 420, 406, 506 ,आईपीसी के तहत पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु कर दिया है ।


