मऊ।जनपद पुलिस प्रमुख के निर्देश पर चिरैयाकोट थाना पुलिस ने क्षेत्र स्थित विभिन्न गांवों में मिशन शक्ति योजना के तहत एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को महिला सुरक्षा साइबर अपराध आदि संबंधित जानकारी देते हुए सतर्क रहने हेतु जागरूक किया गया।
इस क्रम में पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देश व थाना प्रभारी योगेश यादव के कुशल निर्देशन में स्थानीय थाने की एंटी-रोमियों दल प्रभारी उप निरीक्षक तृप्ति पांडे के साथ महिला आरक्षी ममता यादव, लक्ष्मी ने मिशन शक्ति फेज 5 के तहत क्षेत्र अंतर्गत फत्तेपुर,कर्मी इत्यादि ग्रामीण इलाके में पहुंचकर महिलाओं और बच्चियों को महिला सुरक्षा,साइबर सुरक्षा,से जुड़े विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090,19 30, 10 98, 112, 108, 181, 1076 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा यह बताया कि किसी भी प्रकार की समस्याओं अपराध से निपटने के लिए तत्काल उपरोक्त नंबरों का सहारा लें तथा लोगों को व खुद को सशक्त बनाये रखें ।


