मऊ ।जनपद के चिरैयाकोट थाना परिक्षेत्र स्थित गांव में कुछ लोगों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को मारपीट कर बुरी तरह घायल किए जाने की खबर है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना अंतर्गत अल्लीपुर- बेहरवार गांव में बुधवार दोपहर को एक परिवार के लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर दूसरे पक्ष के एक युवक को उसके घर पहुंचकर लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया।
घायल युवक के पिता ने थाना पहुंचकर मारपीट में सामिल महेंद्र यादव सहित उनके तीन पुत्रों पर अपने बेटे को मारपीट कर घायल करने संबंधित तहरीर दिया,जिसपर पुलिस ने उपयुक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।तथा घायल संदीप यादव पुत्र योगेन्द्र यादव को उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।


