आजमगढ़। जनपद के जहानागंज थानान्तर्गत हुई एक सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता के इकलौते बेटे की मौत होने की खबर है ।जिससे पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक चौबे 30 वर्ष पुत्र हरिकृष्ण उर्फ बहादुर चौबे रविवार/सोमवार की रात एक बजे आजमगढ की तरफ से अपनी गाड़ी वेन्यू कार द्वारा करऊत जहानागंज स्थित घर आ रहे थे।
बताते हैं कि वे आजमगढ़-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर चन्द्रशेखर जी स्मारक ट्रस्ट के निकट पहुंचे तभी अचानक सामाने कोई जानवरआ गया जिसे बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे जाकर पेड़ में टकरा गई। जिसमें इनको गंभीरचोटेंआईं,जानकारी पर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया किन्तु डाक्टरों ने मौत होने की पुष्टि कर दी।तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम कराया।
मौत की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली पूरे जहानागंज ब्लॉक परिक्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी तथा लोग मृतक के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं।ज्ञात हो कि मृतक भाजपा नेता पूर्व प्रमुख जहानगंज हरिकृष्ण उर्फ बहादुर चौबे के इकलौते बेटे थे।


