मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में घटित दलित बालिका संग दुराचार की घटना में गिरफ्तारी के बाद अचानक राजनीति गरमा गई और सैकड़ो की संख्या में लोग सड़क पर उतरकर घण्टों चक्काजाम किए। जिससे आने-जाने में यात्रियों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ी ।
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह शान्त कराया तब जाकर जाम खुला।
ज्ञातव्य हो कि स्थानीय थानान्तर्गत हीरापुर गांव स्थित अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही नाबालिक दलित बच्ची के स्कूल जाते समय एक युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने के प्रकरण में परिजनों सहित सैकड़ो गांव वालों ने सोमवार सुबह 9.45 बजे चिरैयाकोट मुहम्मदाबाद गोहाना मार्ग को पीएम श्री इंग्लिश मेडियम कंपोजिट स्कूल सुल्तानीपुर के सामने जाम कर दिया ।
तथा मांग किए कि आरोपी को कठोर से कठोर सजा दी जाय ,स्कूल की दोषी अध्यापिका को विद्यालय से कार्यमुक्त कराते हुए जेल भेजा जाय तथा पीड़ित किशोरी के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया करायी जाय।
जाम कर रहे लोग द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद किशोरी स्कूल में पढ़ने चली गई।तो उक्त अध्यापिका सब कुछ जानने के बाद भी किशोरी को अपने पास स्कूल में ही रोके रही। जहां पीड़िता पढ़ती है,तथा उसके नानी -नाना को कोई जानकारी नही दी।
शाम को स्कूल छूटने के बाद जब पीड़ित बच्ची घर पहुंची तब परिवार के लोग को जानकारी हुई।चक्काजाम की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अजय विक्रम सिंह, थानाध्यक्ष चिरैयाकोट योगेश यादव और थानाध्यक्ष रानीपुर राजीव सिंह मय फोर्स पहुंच गये तथा कार्यवाई किये जाने का आश्वासन दिये तत्पश्चात घण्टों बाद किसी तरह जाम समाप्त हुआ।
शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सम्बन्धित विद्यालय को अग्रिम आदेश तक के लिये बन्द कराकर गेट पर ताला मारकर चाभी को अपने कब्जे में ले लिए।
हालांकि इस घटना में तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के उपरांत रविवार को आरोपी युवक को पकड़ कर चालान न्यायालय कर दिया गया है,बावजूद इसके प्रकरण में आज अचानक राजनीतिक गर्माहट के साथ हुआ चक्काजाम लोग बाग में चर्चा-ए खास में है ।


