मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाने का त्रैमासिक निरीक्षण करते हुए क्षेत्राधिकारी डाक्टर अजय विक्रम सिंह साफ सफाई की लचर व्यवस्था देख खिन्न हो गए और मातहत को फटकार लगाई।
जानकारी अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम त्रैमासिक निरीक्षण के लिए क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना डाक्टर अजय विक्रम सिंह रविवार अपरान्ह में स्थानीय थाने पहुंचे जहां उनको पुलिस जवानों द्वारा गार्द की सलामी दी गई।
पश्चात इसके उन्होंने थाना स्थित मेस,वैरक,रजिस्टर एवं परिसर में साफ सफाई का सूक्ष्म निरीक्षण किया , इस दौरान साफ-सफाई की लचर व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए मौजूद मातहत को फटकार लगाई तथा दो दिन के अंदर साफ-सफाई दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
तत्पश्चात इसके कार्यालय एवं सीसीटीएनएस और थाना क्षेत्र के सभी बीट रजिस्टरों का अवलोकन किया,जिसमें से चार बीट के रजिस्टरों कर्मी,भेडियाधर,सिरसा,सरसेना में खामियां पाई गईं ,जिसे शीघ्र दुरुस्त करने को निर्देशित किया।
तथा चोरी जैसे कई मामलों में 3 लाख 42 हजार रुपए की रिकवरी को आपत्तिजनक बताते हुए सम्बन्धित को रिकवरी बढ़ाने के लिए कहा।पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि थाने में 276 माल हैं जिसमें 251 मुकदमा व 8 लावारिस,3 कुर्क सभी मौजूद मिले हैं।तथा रजिस्टर आदि का रख -रखाव भी संतोषजनक है।
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष योगेश यादव,अपराध निरीक्षक महेंन्द्र कुमार यादव,राजेश सिंह, राहुल कुमार,देवेन्द्र प्रताप सिंह,अभिषेक मिश्रा, विकास कुमार,पवन कुमार,महिला कांस्टेबल तृप्ति पाण्डेय सहित अशोक कुमार,राजेश यादव, दिलीप पटेल आदि लोग मौजूद रहे।


