मऊ। जनपद के चिरैयाकोट नगर क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा बिल बकायेदारों से लाखों रुपए की वसूली सहित कई के कनेक्शन काटे जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
विभाग द्वारा दी गई सूचना अनुसार नगर के चिरैयाकोट बाजार परिक्षेत्र में त्रिमुहानी से लेकर धर्मदास गेट तक कॉमर्शियल व जनरल उपभोक्ताओं सहित कटिया कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाकर गहन जांच पड़ताल की गई, इस क्रम में जहां कामर्शियल कनेक्शन धारियों से 2 लाख रुपए वसूल किए गए वहीं 4 लोग का लोड बढ़ाया गया।
बिल बकाए के कारण 10 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए तथा तीन लोगों को नया कनेक्शन जारी किया गया।विभाग द्वारा की गई इस जांच पड़ताल से पूरे बाजार में हडकंप मच गया और लोग तरह-तरह से अपने बचाव की जुगत में लगे रहे।इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रानीपुर,अवर अभियंता चिरैयाकोट,दीपक सिंह,राम सिंह,मनोज,लालजी,ह्रदय नारायण,दिनेश यादव आदि कर्मचारी सामिल थे।


