मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र स्थित गांव में शादी समारोह के समय लड़की पर टिप्पणी कर छेड़ने को लेकर हुए विवाद बाद हुई मारपीट की घटना में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने की खबर है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सौरभ राव पुत्र राम वचन राव निवासी सुनहरा थाना दुल्लहपुर -गाजीपुर, विगत 17 अक्टूबर को यहां स्थानीय थानान्तर्गत अल्देमऊ गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में सामिल होने आए थे।बताते हैं कि साथ में उनकी बहन और अन्य परिजन भी थे,कार्यक्रम के दौरान समारोह में आए कुछ अन्य रिश्तेदारों ने इनकी बहन पर अभद्र टिप्पणी करने लगे जिसका विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज और मारपीट किया तथा धमकी देते हुए फरार हो गए थे। इस संबंध में वादी द्वारा काफी भाग दौड़ के उपरांत करीब एक माह बाद बुधवार देर शाम को पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया,जिसमें अजय पुत्र अरविंद,अनूप पुत्र पप्पू,राहुल पुत्र अज्ञात, अनिल पुत्र गुदरी,के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है ।जानकारी अनुसार उक्त सभी आरोपी गैर थाना व जनपद के निवासी हैं,जो रिश्तेदारी में आये हुए थे।


