मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना पुलिस द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस को लेकर क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों को सेना का वैज लगाकर सहयोग समर्थन लिया गया।
ज्ञातव्य हो कि सन 1949 से हर वर्ष 7 दिसंबर को देश भर में शहीदों और वर्दी में पुरुषों को सम्मानित करने के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इसके तहत जिन्होंने देश के सम्मान की रक्षा के लिए हमारी सीमाओं पर बहादुरी से लड़ाई लड़ी और वीर गति को प्राप्त हुए,उन जवानों के सम्मान में सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु भारत की जनता से धन संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। जो हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
जिसके तहत गुरुवार को चिरैयाकोट थानाध्यक्ष योगेश यादव के निर्देशन में विभाग द्वारा क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगों को सेना का स्टिकर वैज लगाकर उनका सहयोग व समर्थन लिया गया।


