मऊ ।जनपद के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत अल्देमऊ गांव स्थित एक किराना दुकान में अराजक तत्वों द्वारा चोरी बाद आग लगाने से लाखों रुपए के खाद्य सामग्री के जलकर खाक होने से गुस्साए ग्रामीणों द्वारा सड़क जामकर घंटों प्रदर्शन किया गया ।
इस संबंध में मिली सूचना अनुसार स्थानीय थाना अन्तर्गत अमीरहां गांव निवासी बिस्मिल्लाह 45 वर्ष पुत्र मुख्तार अंसारी पड़ोसी ग्राम अल्देमऊ तिराहे पर गुमटी रखकर किराने व कापी किताब की दुकान चलाता है। बताते हैं कि नित्य की भाँति बीते शुक्रवार शाम को भी वह दुकान बंदकर घर चला गया था।किन्तु शुक्रवार शनिवारकी रात में किन्हीं अराजक तत्वों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने के बाद उसमें आग लगा दिया जिसमें पूरी दुकान चलकर राख हो गई, इस आगलगी से दुकान में रखे दाल,चीनी,चावल, बिस्किट आदि खाद्य सामग्री सहित कॉपी किताब जैसी लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए।रात में भूमि स्वामी की सूचना पर जुटे लोग किसी तरह आग बुझाने में कामयाब हुए किन्तु तबतक पूरी दुकान जलकर खाक हो चुकी थी।
शनिवार सुबह घटना की सूचना पर सौकडों की तादात में इकट्ठा हुए ग्रामीण गांव की सड़क पर बैठकर चक्का जाम करते हुए प्रदर्शन करने लगे तथा उचित मुआवजा सहित मामले के दोषी को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष योगेश यादव ने राजस्व टीम को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई पूरी कराकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और चक्काजाम खुल सका।


