Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » जिलाधिकारी ने भूमि पूजन कर किया भैंसही नदी के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ

जिलाधिकारी ने भूमि पूजन कर किया भैंसही नदी के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ

मऊ।जनपद के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए भैंसही नदी का जीर्णोद्धार एवं विकास के लिए भूमि पूजन कर बड़ा संदेश दिया है।
जानकारी अनुसार शनिवार को जिलाधिकारी रानीपुर ब्लाक परिक्षेत्र स्थित असलपुर गांव के पास से गुजर रही भैंसही नदी पर पहुंचकर उसके विकास के लिए विधि विधान पूर्वक विधिवत भूमि पूजन किया।
बताते हैं कि इसके तहत नदी में जगह-जगह(15) डैम बनाकर जल संरक्षित करने के साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए नदी किनारे का चौड़ीकरण कराकर वहां वृक्षारोपण का प्रबंध करने की योजना है जो सराहनीय पहल के रुप में है।
बताते चलें कि इसके तहत रानीपुर विकासखंड अंतर्गत लगभग 13 ग्राम सभाओं को नदी के जीर्णोद्धार में सहभागी बनाकर नदी को अतिक्रमण मुक्त करके लगभग 42 किमी क्षेत्रफल का चौड़ीकरण और सुन्दरीकरण किया जाना है जो कार्य मनरेगा योजना के अन्तर्गत किया जाएगा।
उक्त के लिए सम्पन्न हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी,बीसी मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी रानीपुर एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *