मऊ ।जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र स्थित भेड़ियाधर गांव में खेत की मेंड़ काटने को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रुप ले लिया।जिसमें एक महिला के बुरी तरह घायल होने के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
विगत 28 नवम्बर को घटित मारपीट के इस मामले में मिली जानकारी अनुसार स्थानीय थानान्तर्गत भेड़ियाधर गांव निवासी सुभावती देवी पत्नी राजनाथ के खेत की मेंड़ विपक्षियों द्वारा काटने को लेकर उपजे विवाद में विपक्षी रामलाल पुत्र खरपत, हरीनाथ पुत्र खरपत, गोलू पुत्र रामलाल व बबीता पत्नी गोलू ने उपरोक्त सुभावती देवी को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया था, जिसमें उनको काफी चोटें आ गई थीं,
तत्पश्चात उन्होंनें थाना पहुंचकर उपरोक्त सभी के विरुद्ध नामजद तहरीर सौंपा, जिस आधार पर कार्रवाई करते हुएशनिवार को पुलिस ने मुकादमा अपराध संख्या 184/24 धारा 170,126 के तहत पंजीकृत किया है।


