Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » मस्जिदों की ड्रोन कैमरे से निगरानी

मस्जिदों की ड्रोन कैमरे से निगरानी

मऊ।प्रदेश के संभल घटना के मद्देनजर जनपद पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है,जिसके तहत मस्जिदों की ड्रोन कैमरे से निगहबानी शुरू की गई।
विदित हो कि इस क्रम में चिरैयाकोट थानाध्यक्ष योगेश यादव के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा नगर स्थित विभिन्न मस्जिदों की निगरानी ड्रोन कैमरे के माध्यम से करयी गई। तथा वहां पर मौजूद संदिग्ध वस्तुओं के साथ ईंट ,पत्थर इत्यादि को हटाए जाने का निर्देश दिया गया।
क्षेत्र के दर्जनों मस्जिद के निरीक्षण में नगर के कुरैशी मोहल्ला स्थित मस्जिद पर रखे हुए ईंट को तत्काल हटवा दिया गया।तथा मानपुर मस्जिद से दो लाउडस्पीकर उतरवाए गए।
रविवार को सम्पन्न हुई पुलिस की इस कारवाई की चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों पर है। ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों प्रदेश के संभल में हुए उपद्रव के घटना की कहीं पुनरावृति न हो इसलिए जिला पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है।उक्त के क्रम में क्षेत्र स्थित मस्जिदों की ड्रोन कैमरे से निगहबानी की गई।कैमरे के संचालक महेंद्र यादव एवं अखिलेश कुमार द्वारा मस्जिदों का ड्रोन कैमरा से सूक्ष्म निरीक्षण किया गया,इस दौरान जहां आपत्तिजनक चीज पाई गई उसे हटाने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *