आजमगढ़। जनपद के ग्रामीणांचल में जन्में स्व बागेश्वर यादव जी महज एक वकील नहीं वल्कि समाज के दबे कुचले लोंगों की आवाज भी थे।
उक्त बातें रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने बबुरा बाजार स्थित एक विद्यालय परिसर में आयोजित उनकी 112 वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बाबू बागेश्वर यादव जी जैसी शख्सियत का अभाव समाज को सदियों खलता रहेगा,अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बागेश्वर यादव जी वकालत के साथ-साथ समाज के निचले तबके और गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ते रहे।वहीं पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि जनपद के सुदूर अंचल मसीबीरमंउवां जैसे गांव में जन्में जहां विद्यालय के अभाव थे,ऐसे दौर में भी उन्होंने शिक्षा के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय जैसे संस्थान से वकालत की डिग्री प्राप्त किया और समाज के हित में लगे रहे,ऐसे महान पुरुष को शत-शत नमन।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अखिलेश यादव व पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव सहित क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम भारती,चन्द्रशेखर यादव,परमेन्द्र यादव,रामप्रवेश यादव आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरीश चंद्र यादव व संचालन कालिका प्रसाद यादव ने किया ।


