मऊ। जनपद के चिरैयाकोट नगर स्थित मनाजीत- चिरैयाकोट-बाईपास रोड के जर्जर एवं बदहाल होने से गाड़ियां उधर न जाकर बाजार के अन्दर से गुजर रही हैं जिससे बाजार में आए दिन जाम लग रहा जो पुलिस के लिए मुसीबत बना हुआ है।
ज्ञात हो कि बाजार परिक्षेत्र में आये दिन जाम लगने से लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता था।जिससे निबटने के लिए आजमगढ़ गाजीपुर मुख्य मार्ग से होकर मोहम्मदाबाद रोड पर जाने के लिए वर्षों पूर्व बाईपास मार्ग का निर्माण हुआ था, किंतु इधर कई वर्षों से उसपर मरम्मत आदि का कार्य नहीं हुआ।जबकि रोड पूरी तरह टूट कर बिखर चुका है,उसपर जगह-जगह बड़े-बड़े गढ्ढे उगचुके हैं, फलस्वरूप आने जाने योग्य नहीं है।जिस कारण सभी गाड़ियां उस रास्ते को छोड़कर बाजार के अन्दर से आ जा रहीं हैं,जिससे बाजार में आए दिन जाम लग रहा है,जो पुलिस का सिरदर्द बना हुआ है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा महीनों पूर्व उसपर गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया गया,जिसके कारण उसपर गाड़ी तो दूर पैदल भी चलना जोखिम भरा है,लेहाजा लोग उधर से आना-जाना बंद कर दिए हैं।और यदि कोई भूल से उस रास्ते पर जाकर आता-जाता है तो दुर्घटनाग्रस्त होने का भय बना रहता है,तथा आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं।
यही कारण है कि लोकनिर्माण विभाग के खिलाफ जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है,ऐसी स्थिति में विभाग द्वारा समय रहते यदि उक्त मार्ग की मरम्मत नहीं करायी गई तो लोगबाग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा जिसका सम्पूर्ण जिम्मेवार विभाग होगा। इस संबंध में स्थानीय लोगों की जिला प्रशासन से मांग है कि लोकनिर्माण विभाग को इस सड़क को जल्द-से-जल्द ठीक कराए जाने को आदेशितकिया जाए,तथा लोकनिर्माण विभाग के इस गैरजिम्मेदाराना कार्य में संलिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।इस संबंध में जानकारी लेने के लिए जब विभाग के जेई से वजरिए मोबाइल फोन सम्पर्क का प्रयास किया गया तो उन्होंने अपना फोन रिसीव नहीं किया।


