लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से अतुल राय को बड़ा झटका लगा है लंबित आपराधिक मामले में पूर्व सांसद की याचिका ख़ारिज हो गई है।
विदित हो कि आत्महत्या के लिये उकसाने का मुक़दमा लखनऊ में ही चलेगा ,जो सुप्रीम कोर्ट के गेट पर रेप पीड़िता और उसके एक साथी के आग लगाकर आत्महत्या कर लेने से जुड़ा है,इस मामले में अतुल राय और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप में इनके उपर लखनऊ के ज़िला न्यायालय में चार्जशीट दाखिल हुई थी।
मऊ के पूर्व सांसद अतुल राय की तरफ से मामले में यह दलील दी गई कि घटना से पहले से ही वाराणसी जेल में बंद था,और आत्महत्या की घटना नई दिल्ली में हुई है।इसलिए मुक़दमा लखनऊ में नहीं चल सकता,किन्तु सरकार की तरफ से यह बहस की गई कि सोची समझी साज़िश के तहत अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ में सोशल मीडिया में पीड़िता के खिलाफ गलत पोस्ट किया जिससे क्षुब्ध होकर पीड़िता व उसके साथी ने आत्महत्या कर लिया।मामले में राज्य सरकार की तरफ से विनोद शाही और अनुराग वर्मा ने पक्ष रखा ।


