मऊ। जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र स्थित फतेहपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो जाने की खबर मिली।
ज्ञातव्य हो कि स्थानीय थानातर्गत फतेहपुर गांव निवासी विवेक कुमार 19 वर्ष पुत्र संजय कुमार शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे काझा से कोचिंग करके मोटरसाइकिल द्वारा वापस घर आ रहा था।बताते हैं कि फतेहपुर काझा मार्ग के फतेहपुर अलाऊदिनपुर के पास बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें विवेक कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायलावस्था में उसे स्थानीय लोगों की मदद से रानीपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा उपचार के दौरान हालात गम्भीर होते देख ट्रामा सेंटर के लिय रेफर कर दिया गया।तत्पश्चात परिजनों द्वारा मुहम्मदाबाद गोहना स्थित निजी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां देर शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी मुताबिक मृतक दो भाई और एक बहन है जिसमें यह बडा था।तथा रानीपुर जनता इण्टर कालेज मे इण्टर की पढ़ाई कर रहा था,और उसके पिता अन्य मुल्क रहते हैं।
उसके मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम सा मच गया तथा गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पडी।शनिवार को परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।


