मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना पुलिस में शादी के नाम पर चार लाख रुपए नगद लेने और बार-बार पैसे की मांग पूरी न होने पर शादी से मुकरने के आरोपितों के विरुद्ध लड़की के भाई द्वारा तीन के विरुद्धी मुकदमा पंजीकृत कराए जाने की खबर है।
मिली जानकारी अनुसार स्थानीय थानान्तर्गत भीखमपुर गांव निवासी शिवम चौबे पुत्र कमलाकांत चौबे ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि आजमगढ़- जनपद के तरवां थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर गांव निवासी रविकांत पुत्र नरेंद्र तिवारी के साथ मेरे बहन की शादी तय हुई थी,उक्त के सिलसिले में चार लाख रुपए नगद दिया गया था, किंतु कुछ ही दिनों बाद उन लोगों ने पुन: ₹6 लाख की डिमांड की जिसे दे पाने में असमर्थता जताने पर उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया।
वादी के अनुसार इसमें रविकांत पुत्र नरेंद्र तिवारी,नरेंद्र तिवारी पुत्र अज्ञात,व नरेंद्र की पत्नी की सहभागिता रही लेहाजा उक्त सभी के विरुद्ध तहरीर दी है।
बताया गया है कि तमाम प्रयास हुआ किंतु उन लोगों द्वारा अन्तत: शादी तोड़ दी गई। उक्त के संबंध में लड़की के भाई की तहरीर पर स्थानीय थाना पुलिस ने जानबूझकर किसी व्यक्ति का अपमान करके उन्हें आपराधिक कार्यों को करने के लिए उकसाने की कोशिश करना सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुक़दमा अपराध संख्या 190/ 2024, धारा 352,351,351(2),316(2)बीएन एस के तहत दर्ज कर जांच शुरु किया है।


