Home » शिक्षा » पीकेएस पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित, बच्चों के प्रस्तुतीकरण से भौचक रहे अभिभावक

पीकेएस पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित, बच्चों के प्रस्तुतीकरण से भौचक रहे अभिभावक

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट स्थित पीकेएस पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों की प्रतिभा,रचनात्मकता और उनकी उपलब्धियां प्रदर्शित करने हेतु विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और विज्ञान के प्रति गहरी समझ का प्रदर्शन किया।रविवार को आयोजित उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि रमेश कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ व चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया।तथा विद्यालय के संस्थापक परवेज अहमद खान और व प्रधानाचार्य राजेश मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया ।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को सरल और रोचक तरीकों से प्रस्तुत किया। सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरण, रोबोटिक्स के प्रोटोटाइस,जल संरक्षण के मॉडल और प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित विभिन्न उत्कृष्ट मॉडल प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व नृत्य की सुंदर प्रस्तुति से की गई।इस दौरान क्षेत्रीय विज्ञान विशेषज्ञ सहित अभिभावकों ने छात्रों को उनके अद्भुत प्रयासों के लिए खूब सराहा और उन्हें प्रोत्साहित किया।तथा छात्रों को नई तकनीकों और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को गहराई से समझने की सलाह दी।
प्रदर्शनी के अंत में विद्यालय के व्यवस्थापक परवेज़ अहमद खान व प्रधानाचार्य राजेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनी न केवल छात्रों की प्रतिभा कोनिखारती हैं बल्कि उन्हें समाज और पर्यावरण के प्रति जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित करती हैं।
अंत में विद्यार्थियों को उनके प्रोजेक्ट्स के लिए पुरस्कृत कर उनके नवाचार कौशल की सराहना के साथ उनका उत्साह वर्धन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *