मऊ।जनपद के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत हुसेनाबाद गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में घायल चुन्नीलाल यादव की इलाज के दौरान मौत होने खबर है।
विदित हो कि क्षेत्र के भेड़ियाधर गांव निवासी चुन्नीलाल यादव 55 वर्ष गत गुरुवार को अपनी पत्नी सीता देवी को दवा दिलाने हेतु द्वारा मोटरसाइकिल मोहम्मदाबाद गोहना लेकर जा रहे थे, तब चिरैयाकोट- मोहम्मदाबाद मार्ग पर हुसेनाबाद गांव के समीप उनकी सामने से आ रही एक तेज गति पिकअप गाड़ी से टक्कर हो गई जिसमें पति-पत्नी दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।घायल अवस्था में दोनों लोगों को मऊ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां इलाज शुरू हुआ किन्तु चुन्नीलाल की स्थिति नाजुक होने पर अस्पताल द्वारा रेफर कर दिया गया।तत्पश्चात परिजनों द्वारा इनको आजमगढ़ स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान सोमवार अल सुबह इन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की खबर से पूरे गांव सहित क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।जबकि मृतक के पत्नी का उपचार आज भी मऊ के अस्पताल में ही चल रहा है।


