Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » चिरैयाकोट नगर में अलाव के नाम पर भ्रष्टाचार,समुचित व्यवस्था न होने से राहगीर परेशान

चिरैयाकोट नगर में अलाव के नाम पर भ्रष्टाचार,समुचित व्यवस्था न होने से राहगीर परेशान

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अलाव के नाम पर महज खाना पूर्ती किए जाने की शिकायत मिल रही है, जबकि मौसम परिवर्तन के साथ बढ़ी गलन से आम जनता सहित यात्रियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञातव्य हो कि पिछ्ले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है जिससे सर्दी का प्रभाव बढ़ गया है,और सुबह -शाम में भयंकर गलन महसूस हो रही है।जिसके कारण लोग बाग को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
किन्तु विडम्बना यह है कि मौसम द्वारा दी जा रही इस मुसीबत से बचाव के समुचित उपाय के बजाय नगर पंचायत प्रशासन महज दिखावा कर रहा है।क्योंकि अलाव के नाम पर कहीं -कहीं पर कुछ ऐसी लकड़ी रखी गई हैं जो जलने योग्य नहीं हैं।
जबकि बाजार के सार्वजनिक स्थल जैसे रोडवेज बस स्टाप,चौक स्थित पुलिस सहायता केंद्र, खरिहानी तिराहे आदि स्थलों पर निरन्तर अलाव जलना जरूरी है।क्योंकि इन जगहों पर हमेशा यात्रीगण साधनों के इन्तजार में रहते हैं।
हालाँकि नगर पंचायत प्रशासन के रिकार्ड की बात करें तो उक्त सहित दर्जनों जगह पर अलाव के रूप में प्रतिदिन लाखों -लाख रुपए की लकड़ी जल रही है।जबकि हकीकत इससे कोसों दूर है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण इस खबर के साथ दी जा रही तस्वीर है,जो सोमवार रात करीब 9 बजे स्थानीय रोडवेज बस स्टाप से ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *