Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » मऊ में आटो पलटने से गाजीपुर निवासी एक परिवार के चार सहित चालक घायल

मऊ में आटो पलटने से गाजीपुर निवासी एक परिवार के चार सहित चालक घायल

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट स्थित रामनवल डिग्री कॉलेज के सामने आजमगढ़-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर ऑटो पलटने से एक ही परिवार के चार सदस्यों व चालक के घायल होने की खबर है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर थाना अंतर्गत देवरी बारी छोटका मियनां गांव निवासी सूर्य नाथ चौहान 65 वर्ष पुत्र सुखदेव चौहान,अपने पत्नी प्रभावती देवी 64 वर्ष,एवं पुत्री मंशा देवी 40 वर्ष व मालती देवी 38 वर्ष और आटो चालक लालमुनी चौहान पुत्र दुलार चौहान के साथ आजमगढ़ जनपद के जमकी अमारी (खरिहानी) स्थित अपने रिश्तेदार का कुशलक्षेम लेने हेतु उनके घर गए थे, जहां से वापस आते समय स्थानीय थाना अंतर्गत रामनवल डिग्री कॉलेज के ठीक सामने आजमगढ़-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर चालक द्वारा गाड़ी अकारण अनियंत्रित हुई जिस कारण सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई।
बताते हैं कि गाड़ी पलटने से उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए,घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर थाना पुलिस ने आनन-फानन में सभी लोगों को चिरैयाकोट बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा है।
शुक्रवार अपरान्ह में घटित इस घटना में सामिल दुर्घटनाग्रस्त आटो को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए घायलों के सम्बन्धित जनों को अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *