मऊ। जनपद के चिरैयाकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कैंप लगाया गया जिसमें रानीपुर ब्लाक परिक्षेत्र के दर्जनों मरीजों को रोग से बचाव के उपाय सहित उन्हें फल- दवा किट उपलब्ध कराई गई।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह आयोजित उक्त कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर राहुल सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी- मऊ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने दाग,चकता,सुन्न,निशान,कुष्ठ रोग की है पहचान के नारे से जन-जन को संदेश दिया तथा कुष्ठ रोग है पाप नहीं यह कोई अभिशाप नहीं का नारा देकर लोगों से ऐसे रोगियों के प्रति मानवता भाव से पेश आने की अपील की।
तत्पश्चात रानीपुर ब्लाक परिक्षेत्र के पचिस्ता,जमीन सरौदा, कमथरी,सलपुर,कमरवां,बहलोलपुर इत्यादि गांव से आए दर्जनों कुष्ठ रोगी सुभाष मौर्य,दीपू,श्याम प्यारी, जितेंद्र कुमार,केदार राम,संजीफा देवी,सुदामी देवी,परमहंस सहित अन्य मरीजों को स्वास्थ्य किट वह फल इत्यादि जरुरी सामग्री देकर उन्हें निरंतर इलाज वह साफ-सफाई के साथ रहने का सुझाव दिया।
इस दौरान डॉक्टर वकील अली जिला कुष्ठ रोग अधिकारी-मऊ ,कृष्णा यादव परामर्शदाता, प्रज्ञादीप फिजियोथैरेपिस्ट, सुरजन प्रसाद, शिवकुमार सिंह,धनंजय दुबे,राजेश राय,हरिश्चंद्र,मनीष सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रानीपुर व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरैयाकोट सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


