मऊ।जनपद के चिरैयाकोट थाना पुलिस में नौकरी के नाम पर ठगी करने का एक प्रकरण सामने आया है,जिसमें आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है।
खबर के अनुसार स्थानीय थानातर्गत वार्ड नंबर 4 वलीनगर निवासी दीपक यादव पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल यादव से विगत वर्ष 2021 में उमेश पुत्र स्वर्गीय रामदास निवासी ताजपुर थाना चिरैयाकोट जनपद-मऊ ने लेखपाल की नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख 24 हजार रुपए लिया।किन्तु इतने दिनों बाद भी नौकरी और पैसा देने में समर्थ नहीं हुआ।
बताते हैं कि इस तरह काफी समय गुजर जाने के बाद पैसा मांगने पर तरह-तरह के बहाने करने के साथ अब भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए,जान से मारने की धमकी दे रहा है।उक्त के संबंध में पीड़ित द्वारा पहले आनलाइन फिर थाने में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी गई जिसपर बुधवार को पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 191/ 24,बीएन एस की धारा 319, 318, 316, 352 के अंतर्गत दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।


